कली से जो फूल बन गया वो तो गुलाब है, जो टूट के भी निखर गया वो तो सच में लाजवाब है।। कली से जो फूल बन गया वो तो गुलाब है, पर फूल बन कर भी जो चारों दिशाओं मैं खिल गया, वो कमल तो सच में लाजवाब है।। जिनकी सुगंध चारों ओर फैल गई वो तो गुलाब है, पर जिसकी महक से चारों ओर चहक फैल गई , वो कमल तो सच में लाजवाब है।।
Magical Words by Me ✍️✍️✍️
A passionate writer presenting self written poems with brand new thoughts for our loving members.