
कोई राष्ट्रभक्ति जगा कर चला गया,
इस धरती पर जो भी आया खाली हाथ चला गया।।
किसी का नाम हमेशा के लिए अमर हो गया,
तो किसी का उसके साथ ही खत्म हो गया,
पर जो भी देश भक्ति में लिन हुआ,
वह हमेशा के लिए अमर हो गया।।
कोई आग लगा कर चला गया,
कोई बाग लगा कर चला गया,
इस धरती पर जो भी आया खाली हाथ चला गया।।
कोई जग को प्यार देकर चला गया,
कोई हथियार देकर चला गया,
कोई मानव जीवन का उद्धार कर चला गया,
पर जो भी देश भक्ति में मग्न हुआ,
वह सबका सम्मान लेकर चला गया।।
कोई मार्ग दिखा कर चला गया,
कोई मार्ग बनाकर चला गया,
इस धरती पर जो भी आया खाली हाथ चला गया।।
कोई मंदिर बना कर चला गया,
कोई मस्जिद बना कर चला गया,
कोई चर्च बना कर चला गया,
पर नाम अमर उसका हमेशा के लिए हो गया,
जो सरहदों पर गोली खा कर चला गया।।
कोई ताज पहन कर चला गया,
कोई ताज महल बनवा कर चला गया,
इस धरती पर जो भी आया खाली हाथ चला गया।।
कोई तिरंगा बनाकर चला गया,
कोई तिरंगा लहरा कर चला गया,
पर जो तिरंगे में लिपट कर चला गया,
वह हमेशा के लिए अपना नाम
तिरंगे पर लिखवाकर चला गया,
वह हमेशा के लिये अमर होकर चला गया।।
हर कोई कुछ ना कुछ करके चला गया,
पर जो मातृभूमि के लिए कुछ कर गया,
वह हमेशा के लिए अमर हो गया,
मर कर भी इतिहास के पन्नों में जीवित रह गया,
उसके जाने के बाद भी उसका हर किस्सा,
फूलों की तरह महक गया,
उनकी खुशबू से यह वतन महक गया।।
"खाली हाथ चला गया"
Nicceee lines,��
ReplyDeleteNice bhai
ReplyDeleteNycc
ReplyDelete