
जख्म गहरे होते हैं,
रूठ कर हम केवल
उन्हीं से बोल जाते हैं
जिन से रिश्ते गहरे होते हैं।।
वह हमेशा हमारे
दिल में ठहरे होते है,
दिल के रिश्ते बहुत गहरे होते हैं।।
यादों में यह हमेशा ठहरे होते हैं
कुछ जख्म इनके भी गहरे होते हैं,
उम्मीदें इनसे कुछ गहरी होती है,
बस एक विश्वास ही तो हैं,
जिस पर दुनिया ठहरी होती है।।
अनमोल रिश्तो से नाराजगी भी बड़ी गहरी होती है,
इनकी हर बात मानो दिलों में ठहरी होती है,
पर इन्हीं से दोस्ती सबसे गहरी होती है ।।
''एक उम्मीद पर ही तो यह जिंदगी ठहरी होती है।।"
Truth
ReplyDeleteThank you...
ReplyDeleteMind blowing
ReplyDeleteRight
ReplyDelete👌
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteBeautiful line's
ReplyDelete😍😍😍😍
ReplyDeleteNicely
ReplyDelete