
चारों तरफ फिर से हर हर मोदी की आवाज आई,
मोदी की गूंजे विपक्ष के कानों में भी जोरों से छाई,
एक बार फिर मोदी की लहर छाई।।
मैं तो ज्यादा राजनीति ना जानू ,
पर जीत उसी की हो जिसमें जनता की भलाई,
चारों और मोदी की गूंज सुन मुझे बात समझ आई,
मोदी से है सबकी भलाई,
इसलिए हर-हर मोदी की गूंजे आई।।
बूढ़े बूढ़ो के मुंह से आवाज आई,
बच्चों ने भी मोदी की जय जयकार लगाई,
सबको बात समझ में आई,
मोदी से ही जनता की भलाई।।
जिसने इतना किया सब के खातिर,
अब सब ने कि उसकी भरपाई,
एक बार फिर मोदी सरकार आई,
ऐसी लहर चारों तरफ छाई।।
हर-हर गंगे की गुहार जिसने लगाई,
उसने अब हर-हर मोदी कि गूँजे सुनाई,
जैसी करनी वैसी भरनी की सीख,
मोदी ने सबको सिखाई।
"आपने की जनता के लिए सच में भलाई।"तभी तो चारों तरफ मोदी की गूंज सब ने लगाई,
एक बार फिर मोदी सरकार आई,
जिसकी वजह से सारे देशों में होगी हिंदुस्तान की बढ़ाई,
वह मोदी की मेहनत रंग लाई,
इन्होंने ही तो हर घर में गैस,शौच,एटीएम की सुविधा दिलवाई,
एक बार फिर मोदी की लहर छाई।।
जिसके मन में हर पल छिपा देश प्रेम अपार हो,
जिसे अपने वतन की चिंता अपार हो,
वही सच्चा प्रधानमंत्री कहलाए,
आओ हम सब मिलकर ऐसे देशभक्त को,
अपना सर्वोच्च नागरिक बनाएं,
सही हाथों में देश का भार सौंपकर,
अपने देश को सुरक्षित महसूस कराएं।।
आज तक जो कोई नहीं कर सका
वह कार्य मोदी जी ने करवाए,
स्वच्छ भारत अभियान से लेकर,
बेटी की रक्षा करवाई
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे लगवाए,
ऐसे प्रधानमंत्री सबको भाये,
ऐसे प्रधानमंत्री ही देश को चलाए और आगे ले जाए।।
जीत हमेशा सत्य की ही होती है,
यह मोदी जी ने सिद्ध करवाया,
हर व्यक्ति को बोलने का अधिकार दिलवाया,
मन की बात कर सबके प्रश्नों का उत्तर स्वयं बताया,
ऐसा प्रधानमंत्री 70 सालों में पहली बार देश में आया,
चारो और मोदी का शोर छाया।।
आओ हम सब मिलकर स्वागत करें अपार,
एक बार फिर आई मोदी सरकार का,
हर-हर मोदी का नारा लगाए,
देश को सुरक्षित हाथों में पाए,
देश का भला तो ऐसे प्रधानमंत्री के हाथों से ही हो पाए,
एक बार नहीं बार बार मोदी सरकार आए।
"कुछ बनना है, ऐसा सपना बिल्कुल मत देखो,
बल्कि कुछ करके ही दिखाना है, ऐसा सपना देखो।।"
-"नमो "
Right
ReplyDelete