
मैं भी उन सब से कुछ कह आया,
अपना फर्ज में निभाऊंगा,
पिता तेरा सीना भी गर्व से चौड़ा करवाऊंगा,
माँ मैं घर आकर तुझे भी सीने से लगाऊंगा II
किसी की मांग में सिंदूर भर आया,
सात जन्मों के वादे उसके संग कर आया,
उसको भी मैं निभाऊंगा,
मैं घर लौट कर वापस आऊंगा II
मेरे छोटे-भाई बहन,
तुम्हारे लिए भी खूब खिलौने मिठाइयां लाऊंगा,
मैं घर लौट कर वापस आऊंगा II
तिरंगे में लेहराऊंगा,
दुश्मनों को सबक सिखाऊंगा,
मैं घर लौट कर वापस आऊंगा II
पहले अपनी धरती मां का कर्ज चुकाऊंगा,
फिर जाकर मैं घर लौट कर आऊंगा,
तुम सब के साथ दिवाली जरूर मनाऊंगा,
मैं घर लौट कर वापस आऊंगा II
दिल में हिंदुस्तान और वतन के लिए मेरी जान,
मैं यह गीत हमेशा गाऊंगा,
दोस्तों तुमसे किया हुआ वादा जरूर निभाऊंगा,
मैं घर लौट कर वापस आऊंगा II
तेरे लिए चूड़ियां भी लाऊंगा माँ,
तेरे हाथों के लड्डू भी खाऊंगा माँ,
बहना तुमसे राखी भी बंधवा लूंगा,
दोस्तों संग गिल्ली डंडा भी उड़ा लूंगा,
पिता तेरा सेहरा बन हमेशा तेरे साथ खड़ा हो जाऊंगा,
पर इन सबसे पहले मैं अपने देश के लिए जी जाऊंगा,
"मैं घर लौट कर जल्दी वापस आऊंगा"
Great 👍
ReplyDelete