
आ चल मेरे संग मुझे बनाना एक आशियाना,
कुछ दिनों का बचपन यहां कुछ दिनों की जवानी,
कुछ दिनों का बुढ़ापा यहां फिर खत्म तेरी कहानी।।
कुछ पलों का हंसना यहां कुछ पलों का रोना,
कुछ पलों का पाना यहां कुछ पलों का खोना,
आ मिल जाओ किसी दिन अपनों से भी,
कुछ दिनों का रहना यहां और कुछ दिनो का ठिकाना यहां।।
कुछ पलों को तुम भी हंसते खेलते बिताओ,
कुछ यादगार लम्हे तुम भी छोड़ जाओ,
मतलब से तो सब याद और बात करते हैं,
यारों कभी हालचाल के लिए तुम भी फोन लगाओ।।
कुछ पल किसी की मुस्कुराहट के लिए,
तुम भी जोकर बन जाओ,
जिंदगी खेल ही तो है,
कुछ पलों के लिए तुम अच्छे खिलाड़ी बनकर दिखाओ,
इन खास लम्हों को तुम व्यर्थ ना गवाओ।।
कुछ पलों की चांदनी है यहां कुछ पलों का अंधेरा,
कुछ पलों का मेला यहां फिर तू वही अकेला,
यहां जो भी अवसर मिले उसका लाभ उठाते जाओ,
हर पल को जी कर उसको यादगार बनाते जाओ।।
कुछ पलों की मोहब्बत यहां कुछ पलों की दुश्मनी,
सब यहीं रह जाती है यारों क्योंकि कुछ पलों की यह जिंदगी,
इसलिए इसका हर पल जीते जाओ सब में प्रेम लुटाते जाओ,
अपनी अच्छाइयों के लिए हमेशा जाने जाओ,
कुछ यादगार लम्हे हमेशा के लिए छोड़ जाओ।।
Sachi baat
ReplyDeleteThank you so much 🥳
DeleteNiceeee
ReplyDeleteThank u
DeleteRight
ReplyDelete