
रास्ता खुद-ब-खुद नजर आएगा,
तेरे सारे प्रश्नों के उत्तर तू खुद ढूंढ लाएगा,
आंधी तूफान से भी तू लड़ झगड़ जाएगा,
जब तुझ में आत्मविश्वास आ जाएगा II
सूरज का तेज तुझमें भर जाएगा,
तेरा मन भी चंद्रमा जैसे चंचल हो जाएगा,
जब तू स्वयं पर विश्वास जगाएगा,
सागर की लहरों को भी तू अकेला पार कर आएगा II
हर मुश्किल से तू लड़ जाएगा
जब तुझे खुद पर भरोसा आएगा,
जीवन सरल नजर आएगा
जब तू खुद में आत्मविश्वास जगाएगा,
उस दिन तू हिमालय की चोटी पर भी अकेला चढ़ जाएगा II
इसके आगे हारी सारी घड़ी,
तेरे अंदर है कई ताकत भरी,
पहचान अब तू उनको आई पहचानने की घड़ी,
तेरा आत्मविश्वास है तेरी सफलता की घड़ी II
आत्मविश्वासी जब तू हो जाएगा,
सब कुछ सरल तुझे नजर आएगा,
हर मुश्किल पार कर जाएगा,
जग में नाम तू कमाएगा,
जब तुझे खुद कुछ कर दिखाने का जुनून चढ़ जाएगा II
जिनमें होता आत्मविश्वास,
न कर सकता कोई उनका विनाश,
अपना आत्मविश्वास जगाओ,
जीवन में आगे बढ़ते जाओ,
खुद हंसो और सबको हंसाओ,
जिओ और सबको प्यार से जीना सिखाओ,
जिंदगी का हर लम्हा तुम भी जीते चले जाओ II
Woo owsmm 😍😍 poem
ReplyDelete👍👍👍
ReplyDelete🥰🥰🥰🥰👍👍
ReplyDelete