
जीत कर भी दूसरो लिए हार मान जाए वह दिल है,
मुश्किल में जो साथ निभाए वह दिल है,
दिल सबका खास होता है।।
दिखता नहीं किसी को ये,
पर इसका एहसास बहुत खास होता है,
धड़कता रहता है ये जब तक जिंदगी का साथ होता है,
इसके रुकने से ही मौत का एहसास होता है,
दिल सबका खास होता है।।
हमेशा ख़याल रखो इसका,
क्योंकि बहुत नाजुक इसका एहसास होता है,
अपना हो या अपनों का,
दिल तो हर किसी का खास होता है।।
दिलों में सबके लिए जुड़ा एहसास होता है,
कभी खुशी तो कभी गम का मिलाप होता है,
दिल तो सबका खास होता है ।
दिल के रिश्ते कभी नहीं टूटते,
सच्चे रिश्ते कभी नहीं रूठते,
सच्चा हो दिल अगर,
तो मर कर भी कईयों के साथ नहीं छूटते,
क्योंकि दिल के धागे कभी नहीं टूटते,
अपनों का साथ इतनी आसानी से नहीं छूटता,
दिल तो सबका खास होता है।।
छोटे से दिल में बड़ी जगह बना लेते हैं,
कुछ लोग अपना दिल देकर,
अपनों की जान बचा लेते हैं,
बहुत खूबसूरत होते हैं ऐसे रिश्ते,
जिनमें लोग दिल से दिल मिला लेते हैं,
रिश्तो को सजा लेते हैं,
दुनिया में विश्वास बना लेता है,
दिल तो सबका खास होता है।।
कभी-कभी होता यह निराश है,
पर कभी खुशी कभी गम
यही तो दिलो का एहसास है,
जहां दिल मिल जाए,
वही मोहब्बत वही विश्वास है,
सच्चे दिल से मांगो दुवाएं,
तो खुदा भी तेरे साथ है,
क्योंकि उनका भी सच्चे दिलों में वास है।।
"हर दिल खास है"
Beautiful lines🥰🥰🥰🥰
ReplyDeleteNice
ReplyDelete💝💝🥰🥰beautiful
ReplyDelete