मुश्किलों से लड़ने का जो तूने हौसला खुद में जगाया है,
देख उस खुदा ने भी कितनी शिद्दत से,
तेरे रास्तों के कांटों को हटाया है,
तुझे रास्ता दिखाया है।
जिस सपनों को तूने सजाया है,
जिन को पूरा करने के लिए तूने दिन-रात खुद को जगाया है,
हो रहा असफल फिर भी उसे पाने के लिए जी जान तूने लगाया है,
मिलेगा वह पद भी तुझे जरूर,
क्योंकि उस रब ने मेहनत को सबसे ऊपर बताया है।
जिस चीज को पाने के लिए तूने अपना सब कुछ गंवाया है,
जिसके लिए तूने हर चोट को अपनाया है,
एक दिन जीत तेरी भी जरूर होगी,
क्योंकि तू हार से ना कभी घबराया है,
ना कभी मैदान छोड़कर भाग आया है।
जिस मुसीबत से डरा नहीं तू,
किस्मत के सामने झुका नहीं तू,
उसकी तो मंजिल भी मोहताज है,
कदम बढ़ा तू क्योंकि,
सजेगा जरूर एक दिन तेरे सर पे भी ताज है,
आज की मेहनत तेरी कल की खुशियों का राज है।
जिस यकीन से तूने मंजिलों को पाने की कोशिश की है,
उस यकीन से ही तेरी किस्मत भी झुकी है,
साबित कर देगी तेरी मेहनत भी,
एक दिन सबको की मेहनत के सामने सारी दुनिया झुकी है।
"अगर जिद तेरी पक्की है,
तेरे सपने को पाने की,
औकात नहीं किसी की भी,
तुझे रोक पाने की।"
देख उस खुदा ने भी कितनी शिद्दत से,
तेरे रास्तों के कांटों को हटाया है,
तुझे रास्ता दिखाया है।
जिस सपनों को तूने सजाया है,
जिन को पूरा करने के लिए तूने दिन-रात खुद को जगाया है,
हो रहा असफल फिर भी उसे पाने के लिए जी जान तूने लगाया है,
मिलेगा वह पद भी तुझे जरूर,
क्योंकि उस रब ने मेहनत को सबसे ऊपर बताया है।
जिस चीज को पाने के लिए तूने अपना सब कुछ गंवाया है,
जिसके लिए तूने हर चोट को अपनाया है,
एक दिन जीत तेरी भी जरूर होगी,
क्योंकि तू हार से ना कभी घबराया है,
ना कभी मैदान छोड़कर भाग आया है।
जिस मुसीबत से डरा नहीं तू,
![]() |
Add caption |
किस्मत के सामने झुका नहीं तू,
उसकी तो मंजिल भी मोहताज है,
कदम बढ़ा तू क्योंकि,
सजेगा जरूर एक दिन तेरे सर पे भी ताज है,
आज की मेहनत तेरी कल की खुशियों का राज है।
जिस यकीन से तूने मंजिलों को पाने की कोशिश की है,
उस यकीन से ही तेरी किस्मत भी झुकी है,
साबित कर देगी तेरी मेहनत भी,
एक दिन सबको की मेहनत के सामने सारी दुनिया झुकी है।
"अगर जिद तेरी पक्की है,
तेरे सपने को पाने की,
औकात नहीं किसी की भी,
तुझे रोक पाने की।"
Awesome
ReplyDeleteBhut khuub😊😊😊
ReplyDeletemujhe bhi likhna hai kya karu ??
ReplyDeleteprocess kya h
So nic
ReplyDeletemotivational poem ������
ReplyDeletePowerful
ReplyDelete