बस जगह-जगह क्रांतिकारियों की बड़ी-बड़ी तस्वीरें नोट पे बापू की फोटो,लाल गेट पर तिरंगा विद्यालयों में विंध्य हिमाचल यमुना गंगा सरकारी दफ्तरों में देशभक्तों की तस्वीरो से दीवारों को रंगा क्या इतनी सी आजादी काफी है ? क्या सिर्फ इतनी सी आजादी के लिए रानी लक्ष्मीबाई ने तलवार उठाई थी क्या केवल इन्हीं लम्हों के लिए मंगल पांडे ने फांसी खाई थी इसी पल के लिए क्या तात्या टोपे और नाना साहेब ने वफादारी निभाई थी ? केवल सिर्फ इतनी सी आजादी के लिए कंपनी बाग से कोर्ट में वो जनेऊ धारी लड़ गया था और वह 23 साल का सरदार रंग दे बसंती गा के फांसी चढ़ गया था ? क्या सिर्फ डेढ गज कपड़े के लिए नेता जी ने हिटलर को आंख दिखाई थी और क्या बापू ने सिर्फ नोटों पर छपने के लिए बंदूक सीने पे खाई थी ? क्या केवल आत्मकथाओं के पन्ने भरने के लिए नेहरू जी ने सालों जेलों में बिताई थी और लाखों क्या केवल इतिहास के पन्नों की भूख को सालों जेलों की हवा खाई थी और अंत में प्राणों की बाजी खुशी-खुशी अपने वतन के लिए लगाई थी ? आजादी वो है जब पैर...
A passionate writer presenting self written poems with brand new thoughts for our loving members.