जिसके हर कदम पर वीरों का बखान है , चारों तरफ हरियाली सा भरा मैदान है , दीपो और रंगों की शान आन है , खूबसूरती जिसकी सारे जग में बखान है , ऐसा प्यारा मेरा हिंदुस्तान है । जहां गंगा यमुना जैसी नदियों का आगमान है , जहां प्रेम की मूरत ताजमहल विद्यमान है , जहां चारों और तीर्थ स्थान है , जहां रोज सुबह भजन संगीत और घंटियों का गुणगान है , ऐसा महान मेरा हिंदुस्तान है । एकता जिसकी शान है , जन गण जिसका राष्ट्रगान है , जहां लाखों तीर्थ स्थान है , जहां सबके लिए प्रेम और सम्मान है , जिसकी संस्कृति उसकी शान है , जहां मिलती सोने की खान हैं ऐसा महान मेरा हिंदुस्तान है । हिमालय पर्वत जहां विद्यमान है , हर जगह जहां आस्था के निशान हैं, अमन और चैन बस्ता यहाँ हिंदु मुस्लिम सिख ईसाई हम सब हैं भाई भाई नारा जचता यहाँ ऐसा मेंरा देेेश महान हैं। हर रंग में छिपा देश का गुणगान है , अशोक चक्र जैसा राष्ट्रीय स्तंभ , जो राष्ट्रीय चिन्ह के लिए बखान है , जहां मात-पिता ईश्वर के समान है , ऐसा मेरा हिंदुस्तान है । सदिय...
A passionate writer presenting self written poems with brand new thoughts for our loving members.